DEAR CRUSH
dear crush dear crush तेरी एक स्माइल पर सारा जहा जान लुटा ता है पर में एक ही हूँ जो खुद का वजूद लुटाता हूँ कई मिलजाएँगे तुम्हे चाँद तारे तोड़ के देने वाले पर चाँद तारो सा सँभालने वाला मुझसा कोई नहीं मिलेगा तेरी आखो पे लगा काजल बनने का सपना सारा जहा देखेगा पर मेरी आखो में तुजे काजल बनाने का सपना में ही देखता हूँ तुम्हारी एक झलक के दीवाने सभी हे पर तुम्हे खुद से जुदा करना भी मुझे सही नहीं लगता हे सारा जहा तेरे साथ जीने मरने के वादे करता है पर में तुम्हे मेरी नज़्मों से अमर करना चाहता हूँ सब तुम्हारी जिंदगी के साथी बनाना चाहते है पर में तुम्हे मेरी जिंदगी बनाना चाहता हूँ आज तक तू सिर्फ एक दोस्त थी पर आज ये पढ़ने के बाद तू शायद दोस्त भी न रहे पर हा आज के बाद ये गम तो नहीं रहेगा की मेने तुजे कभी कुछ बताया ही नहीं हा शायद तू न मेरी जान न होगी न दोस्त ...