DEAR CRUSH


dear crush
dear crush तेरी एक स्माइल पर  सारा जहा जान लुटाता है
पर में एक ही  हूँ जो खुद का वजूद लुटाता  हूँ

कई मिलजाएँगे  तुम्हे चाँद तारे तोड़ के देने वाले
पर चाँद तारो सा सँभालने वाला मुझसा कोई नहीं मिलेगा

तेरी आखो पे लगा काजल बनने का सपना सारा जहा देखेगा
पर मेरी आखो में तुजे काजल बनाने  का सपना में ही देखता हूँ

तुम्हारी एक झलक के दीवाने सभी हे
पर तुम्हे खुद से जुदा करना भी मुझे सही नहीं लगता हे

सारा जहा तेरे साथ जीने मरने के वादे करता है
पर में तुम्हे मेरी नज़्मों से अमर करना चाहता  हूँ

सब तुम्हारी जिंदगी के साथी बनाना चाहते है
पर में तुम्हे मेरी जिंदगी बनाना चाहता  हूँ

आज तक तू सिर्फ एक दोस्त थी
पर आज ये पढ़ने के बाद तू शायद दोस्त भी रहे

पर हा आज के बाद ये गम तो नहीं रहेगा
की मेने तुजे कभी कुछ बताया ही नहीं

हा शायद तू मेरी जान होगी दोस्त
हा पर में तुम्हे हमेशा तुजे ज़िंदा रखूँगा मुजमे "AS A DEAR CRUSH"   



Comments

Popular posts from this blog

किती बोलतो आपण दोघे

Love At First Site

આદરણીય મહારાજ