DEAR CRUSH
dear crush
dear crush तेरी एक स्माइल पर सारा जहा जान लुटाता है
पर में एक ही हूँ जो खुद का वजूद लुटाता हूँ
कई मिलजाएँगे तुम्हे चाँद तारे तोड़ के देने वाले
पर चाँद तारो सा सँभालने वाला मुझसा कोई नहीं मिलेगा
तेरी आखो पे लगा काजल बनने का सपना सारा जहा देखेगा
पर मेरी आखो में तुजे काजल बनाने का सपना में ही देखता हूँ
तुम्हारी एक झलक के दीवाने सभी हे
पर तुम्हे खुद से जुदा करना भी मुझे सही नहीं लगता हे
सारा जहा तेरे साथ जीने मरने के वादे करता है
पर में तुम्हे मेरी नज़्मों से अमर करना चाहता हूँ
सब तुम्हारी जिंदगी के साथी बनाना चाहते है
पर में तुम्हे मेरी जिंदगी बनाना चाहता हूँ
आज तक तू सिर्फ एक दोस्त थी
पर आज ये पढ़ने के बाद तू शायद दोस्त भी न रहे
पर हा आज के बाद ये गम तो नहीं रहेगा
की मेने तुजे कभी कुछ बताया ही नहीं
हा शायद तू न मेरी जान न होगी न दोस्त
हा पर में तुम्हे हमेशा तुजे ज़िंदा रखूँगा मुजमे "AS A DEAR CRUSH"
Comments
Post a Comment